मधेपुरा जिले के कुमारखंड थानाक्षेत्र के भतनी ओपी क्षेत्र के भोकराहा गांव वार्ड 07 में भतनी ओपी सहित कई थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर चोरी की चार बाइक समेत दर्जनों तरह का सामान बरामद किया. ओपी प्रभारी सत्यप्रकाश ने चोरी का सामान भोकराहा गांव में होने का उद्भेदन करते हुए शंकरपुर थानाध्यक्ष रोशन कुमार, भर्राही ओपी प्रभारी मनोज कुमार बच्चन, मुरलीगंज, कुमारखंड पुलिस के साथ भोकराहा गांव में छापामारी कर चार बाइक समेत भारी संख्या में चोरी की गई सामान के साथ चार शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
भतनी ओपी प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि शंकरपुर थाना, भर्राही ओपी, मुरलीगंज थाना, कुमारखंड थाना में चोरी हुए बाइक, मोटर पम्प सेट, मोटर, समेत भारी संख्या में चोरी कर छुपाकर रखा सामान भोकराहा गांव से बरामद कर चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. चोरी किए गए अन्य सामान की बरामदगी के लिए पकड़े गए आरोपी के निशानदेही पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने इस संबंध में आगे कुछ भी जानकारी देने से परहेज कर गए और कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
पुलिस छापेमारी कर लूट व छिनतई के 4 बाइक व अन्य सामान समेत चार को किया गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 05, 2024
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 05, 2024
Rating:

No comments: