लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ रूपेश कुमार, सचिव प्रणय कुमार साहा, पूर्व अध्यक्ष डॉ अनंत कुमार, उपाध्यक्ष किशोर कुमार चौधरी, डॉक्टर साकेत कुमा,र डा मानव भारती एवं मधेपुरा लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ आर के पप्पू, मनीष सर्राफ एवं अमरनाथ जी उपस्थित थे.
लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ रूपेश कुमार के नेतृत्व में कंबल वितरण किया गया। कंबल पाकर लोग क्लब के सदस्यों को ढ़ेर सारी बधाइयाँ दी।
मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा लायंस क्लब की प्रशंसा करते वितरण की पहल को सराहनीय बताते हुए ने अन्य स्वयंसेवी संगठन को भी सेवाभाव से अपने संबंधित क्षेत्र केअसहाय और निसहाय लोगों को कंबल उपलब्ध कराने काआह्वान किया। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब ने बिल्कुल अनुकूल मौसम में जबकि ठंड ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू किया, ऐसे समय में असहाय लोगों के बीच कंबल उपलब्ध कराकर काफी सराहनीय काम किया है।

No comments: