मंगलवार को मधेपुरा में स्व. शरद यादव के आवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला ने कहा कि शहर के नए बस स्टैंड के समीप तिराहा पर स्व. शरद यादव की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी. प्रतिमा की ऊंचाई 7 फीट की होगी.
इसको लेकर बुधवार 6 नवंबर को शरद यादव के आवास पर कोसी प्रमंडल के तीनों जिले के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई. बैठक में प्रतिमा स्थापना समिति के संरक्षक शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर भी शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि मधेपुरा शरद यादव का कार्य स्थल रहा है. उन्होंने मधेपुरा के चहुमुंखी विकास के लिए बहुत सारे कार्य किए. मधेपुरा में NH-106 एवं 107, जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, बीएन मंडल स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम आदि के निर्माण में उनका सराहनीय योगदान है.
प्रेस वार्ता में पूर्व एमएलसी विजय कुमार वर्मा, कमल दास, डॉ. अमरेश कुमार, गोपाल यादव, डॉ. विजेंद्र कुमार, आलोक कुमार मुन्ना, पप्पू कुमार, जयकिशोर यादव, भुवनेश्वरी यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 05, 2023
Rating:


No comments: