हॉली क्रॉस बालिका विद्यालय में अदम्य उत्साह से तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता (जेस्ट) सम्पन्न

स्थानीय हॉली क्रॉस बालिका विद्यालय शास्त्री नगर वार्ड नं॰-19, मधेपुरा में तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक-04.12.2023 से 06.12.2023 तक किया गया। इस प्रतियोगिता का फाइनल खेल-कूद 06 दिसम्बर 2023 को संपन्न हुआ। 

विद्यालय के स्काउट गाइड दल एवं बैंड के साथ अतिथि का स्वागत किया गया एवं बैंड धुन के साथ सलामी वेश तक लाया गया, तत्पश्चात स्काउट दल एवं गाइड कम्पनी ने अपने-अपने सदस्यों के साथ प्लाटूनवार सलामी दी, अतिथिगण अभिवादन स्वीकार कर बच्चों का उत्साहित किया तत्पश्चात मंचासीन हुए। 

इस अवसर पर उद्घाटनकर्त्ता श्री शिव गोपाल मिश्र, माननीय जिला सत्र न्यायाधीश, मधेपुरा, मुख्य अतिथि श्री विकास मिश्रा मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी मधेपुरा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रतिभा मिश्रा एवं श्रीमती स्मृति मिश्रा तथा विद्यालय सचिव श्री गजेन्द्र कुमार, निदेशक डा॰ बंदना कुमारी, प्राचार्य अरविन्द कुमार सिन्हा एवं भारत स्काउट एण्ड गाईड के जिला अध्यक्ष श्री जयकृष्ण यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर तथा सामूहिक राष्ट्रगान द्वारा कार्यक्रम का आगाज किया। 

गार्गी (अष्टम) ने मशाल लेकर खेल परिसर में खेल का अगाज किया। विद्यालय सचिव श्री गजेन्द्र कुमार ने अतिथयों को बुके, अंगवस्त्र एव विद्यालय प्रतीक चिन्ह भेंट किया। वहीं निदेशक डा॰ बन्दना कुमारी ने विशिष्ट अतिथियों को बुके, अंगवस्त्र एव विद्यालय प्रतीक चिन्ह भेंट किया। डा॰ बन्दना कुमारी ने माननीय अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार की ओर से किया तथा बच्चों को संबोधित करते  खेल-कूद के महत्व बताते हुए बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु इसकी आवश्यकता व प्रतिबद्वता को प्रकट किया और कहा कि हम बच्चों के मानसिक, शारीरिक व बौद्विक विकास की चेष्टा निरंतर जारी रखेंगे। उन्होंने अपने संबोधन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत लगातार खेल-कूद र्स्पधा को बढ़ावा दिया जा रहा है। 

इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता माननीय जिला सत्र न्यायधीश श्री शिव गोपाल मिश्र ने जीत की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि देश के सुनहरे भविष्य बनाने हेतु निरंतर कठिन परिश्रम करते रहे, खेलते रहे स्वस्थ्य रहें। मुख्य अतिथि श्री विकास मिश्रा ने खेल-कूद के आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामना और बधाई दी। 

विद्यालय परिसर में इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं के लिए, कबड्डी, खो-खो, लम्बीकूद,, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों के मनोरंजन खेल कंगन पहनो दौड, केला रेस, थ्रीलेग्ड रेस, कुर्सी रेस, चम्मच रेस, डम्बल ड्रील, लेजिम ड्रील, जुम्बा, ऐरोबिक्स का  बेहतर प्रदर्शन किया। जिसमें बच्चों ने खूब मजा लिया सभी प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वालों खिलाड़ियों को पारितोषिक, पुरस्कार (मेडल, कप, शील्ड) तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। साथ ही माननीय जिला सत्र न्यायाधीश, श्री शिव गोपाल मिश्र द्वारा भारत स्काउट एण्ड गाइड के जिला अध्यक्ष जयकृष्ण यादव को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 

जिला में पहली बार खेल-कूद प्रतियोगिता में बच्चों के दादा-दादी, नाना-नानी व माता-पिता ने मिलकर खेल-कूद में भाग लिया जो सबसे आकर्षक रहा। कई बच्चों के दादा -दादी, नाना-नानी उत्साह से खेल के मैदान पर दौड़ते दिखे और उनके चेहरे पर खुशी देखी गई मानों आज अपने पोते-पोतियों के साथ स्वयं भी बच्चे बन बैठे। इस अनूठी पहल के लिए तमाम अभिभावकों ने विद्यालय निदेशक डा॰ बन्दना कुमारी का आभार प्रकट किया। 

(नि. सं.)

हॉली क्रॉस बालिका विद्यालय में अदम्य उत्साह से तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता (जेस्ट) सम्पन्न हॉली क्रॉस बालिका विद्यालय में अदम्य उत्साह से तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता (जेस्ट) सम्पन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 06, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.