बिजली के तार से गिरी चिंगारी, दर्जन भर दलित परिवारों के आशियाने जलकर राख

 मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत में मंगलवार शाम 6:00 बजे बिजली के पोल पर लगे शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी और दर्जन भर लोगों के घर जलकर राख हो गए. एक दर्जन से अधिक बकरियां जली. मोटरसाइकिल, साइकिल, घर में रखे रूपए पैसे मोबाइल जेवरात सभी चीज जलकर राख.

मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में मंगलवार शाम 6:00 बजे बिजली के खंभे से चिंगारी गिरने पर आधे दर्जन से अधिक दलित परिवारों के घर जलकर जलकर राख हो गए.

मामले में जानकारी देते हुए रिंकू देवी ने बताया कि बिजली के पोल पर से चिंगारी उठी फिर फटाक से आवाज हुआ और आग की लपटे घर की ओर बढ़ी और देखते ही देखते भीषण आग ने दर्जन भर को अपने आगोश में ले लिया.

दलित बस्ती में सोमवार की शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट से रिंकू देवी पति मंटू मुखिया जिसकी चार बकरियां पन्द्रह मन धान, एक मन चावल, कपड़ा, गेहूं, साइकिल खाने पीने के समान एवं बर्तन आदि जलकर राख हो गए. देखते ही देखते आस पास के फुस व कच्चा मकान के घर में आग लग गई. इस अगलगी में तीन बकरी भी जल कर मर गयी. जिसमें लाखों रुपए की संपत्ति की क्षति बताई गई है. आग की लपटों को देख स्थानीय ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक लगभग दर्जन भर घर जलकर राख हो गए. सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची लेकिन तब तक अधिकांश घर में रखे सामान और घर जल कर राख हो चुके थे.

मामले में जानकारी देते हुए घटनास्थल पर मौजूद रघुनाथपुर मुखिया अमित कुमार ने बताया कि अंचल से क्षति आकलन के लिए कर्मचारी पहुंच चुके हैं. क्षति का आकलन करवाया जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि तत्काल आपदा सहायता की ओर से क्योंकि मौसम खराब हो चुका है और बारिश होने वाली है तो पॉलिथीन अंचल कार्यालय से दिया जा रहा है. वहीं राशन के लिए जन वितरण प्रणाली के दुकानदार से इन्हें राशन भी मुहैया करवाए जाने के लिए राशन दुकानदार को कहा गया है.

जिन-जिन दलित परिवारों के घर जले हैं उनमें (1) सभा देवी पति पुलकित मुखिया तीन बकरी, पन्द्रह बोरा धान, मोबाइल, कपड़ा ₹10 हजार नगद (2) अजना देवी पति पंकज मुखिया बकरी का दो बच्चा 50 किलो चावल 50 किलो गेहूं (2)आशा देवी पति रघु मुखिया तीन बकरी, धान 10 बोरा चावल 50 किलो गेहूं और कपड़ा(4) रेखा देवी पति संजय मुखिया चार बकरी कपड़ा चावल धान (5) मूली देवी पति मंत्री मुखिया बकरी का बच्चा धान चावल कपड़ा (6) रिंकू देवी पति मंटू मुखिया चार बकरी 15 मन धान, एक क्विंटल चावल, कपड़ा, गेहूं ,साइकिल (7) रंजन देवी बकरी चावल धान कपड़ा (8) केन्दुला देवी पति राम मुखिया 5 हजार नगद कपड़ा दो बकरी (9) गुंजन देवी पति लालटू मुखिया धान चावल कपड़ा मोबाइल (10) गुलाब देवी पति जगन्नाथ मुखिया चावल कपड़ा दो बकरी ट्रंक में रखे चांदी के गहने (11) चंदन देवी पति राकेश मुखिया (11) कोरी देवी पति योगेंद्र मुखिया (12) पिंकी देवी चंदन यादव आठ बकरी मोटरसाइकिल एक घर में रखे पलंग कुर्सी जमीन जायदाद के कागजात मोबाइल कपड़ा (13) सीमा देवी पति संटू यादव धान चावल कपड़ा बकरी.

मामले में अंचलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवारों के लिए पॉलिथीन का वितरण करवाया जा रहा है एवं राशन के लिए वह जन वितरण प्रणाली के दुकानदार से ले सकते हैं. उन्हें जो आपदा राशि है क्षति आकलन के बाद चेक द्वारा भुगतान किया जाएगा.

बिजली के तार से गिरी चिंगारी, दर्जन भर दलित परिवारों के आशियाने जलकर राख बिजली के तार से गिरी चिंगारी, दर्जन भर दलित परिवारों के आशियाने जलकर राख Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 06, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.