इस बावत स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दिन के लगभग 10 बजे मो. गुड्ड के घर में आग लग गयी. आग देखते ही लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया, परंतु घर में कोई नहीं था. घर के सभी सदस्य खेत में काम करने गए थे. आग लगने की सूचना पर घर के सदस्य जब आये तो बच्ची को खोजने लगे जिसे घर में ही छोड़कर चला गया था. तब जाकर बच्ची को निकाला गया एवं आग से झुलसे बच्ची को आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आलमनगर थाना अध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया. वहीं अंचलाधिकारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि आपदा मद से राहत उपलब्ध कराई जाएगी.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
No comments: