प्रकाश का असल पर्व: लायंस क्लब द्वारा 35 मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

एसपी ने पहनाया चश्मा, कहा यही है प्रकाश का असल पर्व

लायंस क्लब मधेपुरा की ओर से नई दृष्टि नई सृष्टि, कार्यक्रम के तहत 35 गरीब मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया. दीपावली के पर्व के दिन रविवार को शहर के पवन हंस आई क्लिनिक एसपी राजेश कुमार द्वारा मरीजों की पट्टी हटाते हुए उन्हें चश्मा प्रदान किया गया. नई दृष्टि पाकर सभी काफी उत्साहित थे.

एसपी राजेश कुमार ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि दीपावली प्रकाश का पर्व है. दूसरे के जीवन में रोशनी फैला कर इस पर्व को मनाने की लायंस क्लब मधेपुरा की महान परंपरा को वह सलाम करते हैं. नई दृष्टि-नई सृष्टि कार्यक्रम का आयोजन कर लायन्स क्लब ने सराहनीय कार्य किया है.

लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ आर.के. पप्पू ने कहा कि लम्बे समय से हम सभी मिलकर समाज में गरीब लोगों के लिए इस तरह का कार्यक्रम करते आ रहे हैं. जरूरतमंदों के लिए हमेशा ही आगे खड़े रहते हैं और हमेशा ही रहेंगे. चार्टर प्रेसिडेंट डॉ सच्चिदानंद यादव ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा का लक्ष्य लेकर लायंस क्लब कार्य करता है. डॉ. जाहिद अख्तर एवं "पवन हंस आई क्लिनिक" के संस्थापक डॉ. संजय कुमार के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष दीपावली के अवसर पर आयोजित की जाती है. सचिव डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि डॉ. एस एन यादव  हर साल अपनी पत्नी की स्मृति में मोतियाबिंद के ऑपरेशन में यथासंभव आर्थिक सहयोग करते आ रहे हैं. युवा रंगकर्मी और निदेशक बिकास कुमार के नेतृत्व में सृजन दर्पण के कलाकारों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया.

इस अवसर पर मरीजों के बीच मिठाईयां बाँटी गई तथा उन्हें वापस जाने के लिए किराया भी प्रदान किया गया. इस मौके पर उपाध्यक्ष मनीष सर्राफ, द्वितीय उपाध्यक्ष इंद्रनिल घोष, प्रोफेसर अरुण कुमार यादव, डॉक्टर फूल कुमार यादव, कोषाध्यक्ष विकास सर्राफ, डॉ हिमांशु, डॉ विवेक कुमार, डॉ पी टूटी, डॉक्टर बी एन भारती, डॉक्टर गोपाल कुमार, डॉक्टर आभाष आनंद झा, राजेश कुमार राजू, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, शंभू साह, राजीव सर्राफ, प्रमोद अग्रवाल, आनंद प्राणसुखका, अर्पणा कुमारी, उर्मिला अग्रवाल, चंदन कुमार यादव, दिलीप खंडेवाल, बबलू सिंह, सोनू, राजीव सर्राफ, शैलेश कुमार, सिद्धार्थ कुमार, सुमन कुमार, सिंहेश्वर लायन क्लब के अध्यक्ष लायन डॉक्टर एस.के. सुधाकर, संजीव कुमार भगत, लायंस क्लब सिंहेश्वर के सभी सदस्य आदि की उपस्थिति रही.

"पवन हंस आई क्लिनिक" के स्टाफ चंदन कुमार, रंजन कुमार, कुंदन कुमार, मंतोष कुमार, सनोज कुमार का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन पी. यदुवंशी ने किया.

प्रकाश का असल पर्व: लायंस क्लब द्वारा 35 मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन प्रकाश का असल पर्व: लायंस क्लब द्वारा 35 मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 13, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.