सब्जी की खेती करने वाले किसान रातजगा कर इसकी रखवाली कर रहे हैं. नीलगायों का आतंक इतना बढ़ गया है कि धान, केला, गोभी, सब्जी आदि फसलों को चरने से ज्यादा उसे रौंदकर बर्बाद कर रहे हैं. वृहद रूप से केले की खेती करने वाले किसान भलनी निवासी सुरेंद्र यादव ने बताया कि नीलगाय उनके केले के फल को नष्ट कर देता है. साथ ही केले के पेड़ में रगड़ा मारकर गिरा देता है. वहीं किसान बीरेंद्र यादव, विकास कुमार ने बताया कि उसने एक बीघा खेत में गोभी लगाया है, जिसे रोज रात को नीलगाय रौंद कर बर्बाद कर देता है.
किसानों ने बताया कि इससे पूर्व इस इलाके में कभी नील गाय नहीं देखी गई थी. पहली बार नील गाय इस इलाके में घुसकर किसानों के नाक में दम कर रखा है.
.jpeg)
No comments: