लायंस क्लब मुरलीगंज द्वारा 151 छठ व्रतियों को दी गई पूजा सामग्री

लायंस क्लब मुरलीगंज द्वारा 151 आर्थिक रूप से कमजोर छठ व्रतियों के लिए छठ पर्व के लिए पूजा सामग्री दिया गया, जिसमें सूप, केला, सेब, नारंगी, साड़ी, नारियल, अगरबत्ती, दीया तथा और भी सामान दिया गया

लायंस क्लब मुरलीगंज द्वारा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए आज मुरलीगंज गोलबाजार स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में 151 छठ व्रतियों के बीच साड़ी, सूप, नारियल, मेवा सहित पूजा में आने वाली सामग्रियों का वितरण किया गया.

मुरलीगंज शहर के 151 परिवारों को छठ पर्व के लिए पूरा पूजा सामग्री दिया गया, जिसमें सूप, केला, सेब, नारंगी, साड़ी, नारियल, अगरबत्ती और दीया तथा और भी सामान दिया गया. यह कार्यक्रम लायंस क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग से संपन्न हो पाया. इस पुण्य कार्य में लायंस क्लब के सदस्यों के द्वारा श्रद्धा से सभी पूजा सामग्री को एक कपड़े में बांधकर दिया गया.

लायंस क्लब मुरलीगंज के निदेशक डॉ अनंत कुमार का कहना है इस वर्ष भी हम लोगों ने विधिवत और पूरी श्रद्धा से प्रत्येक परिवार को पूरी सामग्री उपलब्ध कराया. उनको कुछ भी बाजार से खरीदना नहीं पड़ेगा. लायंस क्लब मुरलीगंज द्वारा पिछले 7 वर्षों से लोक आस्था के इस पर्व में लगातार सेवा किया जा रहा है. लोगों का भरपूर प्यार और दुआ मिल रहा है. लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ रूपेश कुमार ने कहा कि हम लोग हर साल यह पर्व इसी तरह मनाते हैं. संस्था समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रतिबद्ध है. आर्थिक रूप से कमजोर छठ व्रतियों के लिए एक छोटी सी सहायता दी गई है.

मौके पर निदेशक डॉ अनंन्त कुमार, अध्यक्ष डॉ रूपेश कुमार, सचिव प्रणय कुमार साह, उपाध्यक्ष श्री किशोर कुमार चौधरी उर्फ मुन्ना चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ साकेत कुमार, बी.आर. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ मानव सिंह, रोहित भगत, मिथिलेश कुमार, फकड़े आलम, आलोक सरार्फ, गोपाल भूत, अनिल भूत, भानु पाल, चंदन जायसवाल, इंद्र प्रताप, आनंद सिंह, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.


लायंस क्लब मुरलीगंज द्वारा 151 छठ व्रतियों को दी गई पूजा सामग्री लायंस क्लब मुरलीगंज द्वारा 151 छठ व्रतियों को दी गई पूजा सामग्री Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 17, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.