कार्यक्रम में अतिथियों को शॉल, पाग और बुके से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्पॉन्सर क्लब लायंस क्लब मुरलीगंज के अध्यक्ष डॉ रूपेश कुमार ने किया। स्वागत भाषण मुरलीगंज के सचिव एल एन प्रणय साहा अपने अंदाज़ में उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया ।
मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पाल लायन बिनोद अग्रवाल ने कहा कि लायंस क्लब दुनिया की सबसे बड़ी संस्था है और यह जरूरतमंदों को सेवा उपलब्ध करवाती है। उन्होंने आज के शपथ ग्रहण समारोह में सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को लायन का पिन, किट और सिलाई मशीन उपलब्ध करवाया जो लोगों की सेवा में उपयोग किया जा सके। उन्होंने जोन चेयरपर्सन डॉ दिलीप कुमार सिंह को धन्यवाद दिया कि उन्होंने मात्र 3 महीने के अपने कार्यकाल में मधेपुरा में तीन नई क्लब की स्थापना कर रिकॉर्ड कायम किया। पूर्व जिला पाल अनुपम सिंघानिया ने बतौर इंस्टॉलेशन पदाधिकारी नए क्लब के सभी पदाधिकारी को अपने पद की शपथ दिलाई। कर्तव्य का भी बोध करवाया। पूर्व जिला पाल प्रकाश नंदा ने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल 200 से अधिक देशों में काम कर रही है। इसका मकसद अधिक से अधिक समर्थवान लोगों को जोड़कर गरीब और निस्सहाय लोगों की सेवा करना है।
मौके पर डा डी के सिन्हा,डा एके मिश्रा, डा संदीप कुमार सोनू, डा दिनेश दिनकर, प्रो रविन्द्र कुमार रमण, डा संतोष कुमार यादव प्रमोद गुप्ता, निर्भय कुमार पांडे ललन कुमार, छोटू कुमर परी, आदरणीय सरदार जी समेत दर्जनों लाइंस कलव के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे।
(रिपोर्ट: मंजू कुमारी)

No comments: