जिलाधिकारी ने किया जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन संत अवध क्रीड़ा मैदान में जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने झंडोत्तोलन और दीप प्रज्वलित कर तथा मशाल जलाकर विधिवत रूप से किया

जिलाधिकारी श्री मीणा ने कहा कि खेल से हम शारीरिक और मानसिक रूप से फिटनेस रह सकते हैं. खिलाड़ियों को खेल, खेल भावना से खेलनी चाहिए. खेल ही एक ऐसी जगह है जहाँ हमें टीम भावना के रूप में जीने के लिए सिखाती है. क्रार्यक्रम की अध्यक्षता उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती निकिता ने की. श्री निकिता ने कहा कि जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. 

कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक सह सचिव मधेपुरा जिला कबड्डी संघ अरुण कुमार ने किया.  परिणाम के बावत सचिव श्री कुमार ने बताया कि अंडर-14, 600 मीटर बालक वर्ग में प्रणव कुमार दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा प्रथम, हंसो कुमार मध्य विद्यालय दुर्गापुर पुरैनी द्वितीय, मोहम्मद इरशाद सुखासन चकला तृतीय, 600 मीटर बालिका वर्ग में सत्यम कुमारी हनुमान नगर बेला प्रथम, शिवानी कुमारी देवी साह मध्य विद्यालय जीवछपुर द्वितीय, काजल कुमारी देवी जीवछ तृतीया, 19 वर्षीय बालक 800 मीटर में रितेश कुमार भानटेकठी प्रथम, सत्यम कुमार रासबिहारी मधेपुरा द्वितीय, मनखुश कुमार एस.एन.पी.एम. तृतीय. बालिका वर्ग में 19 वर्ष सिमरन भान टेकठी प्रथम, गुंजन कुमारी भान टेकठी द्वितीय, अंशु कुमारी केशव कन्या मधेपुरा तृतीय, 17 वर्ष 800 मीटर बालक वर्ग में आशीष कुमार कलासन प्रथम, एकलव्य राज टीपी कॉलेज मधेपुरा द्वितीय, ज्योतिष कुमार एसएनपीएम तृतीय, बालिका वर्ग में प्रीति कुमारी अमारी मुरलीगंज प्रथम, सोनी कुमारी अमारी द्वितीय, अंजली कुमारी भान टेकठी तृतीय स्थान प्राप्त की. 

प्रतियोगिता जिला खेल प्रशिक्षक श्री संत कुमार के देखरेख में आयोजित किया जा रहा है. कला संगम एकेडमी के द्वारा छठ पूजा श्याम बसु राधा ऐसा देश ही मेरा प्रस्तुति देकर सबो का मन मोह लिया. 

वहीं कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार सिन्हा, भूमि उप समाहर्ता सुजीत कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनोहर साहु, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, वरीय उपसमाहर्ता निखिल कुमार, ज़िला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, जिला बाल विकास पदाधिकारी रश्मि कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा मिथिलेश कुमार, निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, प्रवक्ता मानव कुमार सिंह, सचिव चंद्रिका यादव, वॉलीबॉल के सचिव अनिल राज, खो-खो के सचिव बालकृष्ण कुमार, शतरंज के सचिव अनुज कुमार, कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार, निर्णायक की भूमिका में प्रेम कुमार, राहुल कुमार, आनंद कुमार, संतोष कुमार, राजीव कुमार, विनय कुमार सिंह, रत्नेश कुमार, संतोष कुमार ने अग्रणी भूमिका निभाई.

जिलाधिकारी ने किया जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी ने किया जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 29, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.