इस कार्यक्रम में 65 पौधे लगाए गए. जिसमें 35 बरगद और 30 बकायन के पौधे थे. पौधारोपण का कार्यक्रम लायंस क्लब मधेपुरा रॉयल के अध्यक्ष किशोर कुमार के नेतृत्व में किया गया. उन्होंने कहा कि लायंस क्लब पर्यावरण के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देते हुए आया है और इसी कड़ी में आज लायंस क्लब मधेपुरा रॉयल के द्वारा यह कार्यक्रम रखा गया है. जो बढ़ते प्रदूषण, उच्च तापमान, पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा की कमी को दूर करने के लिए काफी महत्वपूर्ण है.
मौके पर उपस्थित लायन मनीष कुमार मिंटू ने कहा कि सभी प्रकार के जीव जंतुओं के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अभियान काफी महत्वपूर्ण है. इस कार्यक्रम को आगे भी जारी रखा जाएगा. लायन सुनील कुमार ने कहा कि लायंस क्लब मधेपुरा रॉयल 4 सितंबर को चार्टर्ड हुआ है और उसके बाद लगातार समाज के हित में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित कर एक मिसाल कायम कर रहा है और यह क्लब आगे भी प्रत्येक क्षेत्र में अपना बेहतर देने का कार्य करेगी.
इस मौके पर सुशील शांडिल्य, अमरेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार, निक्कू नीरज, विकास कुमार एवं अमोद कुमार उपस्थित रहे.
No comments: