जिलाधिकारी ने किया आलमनगर नगर पंचायत क्षेत्र में कई योजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास

जिला पदाधिकारी मधेपुरा विजय प्रकाश मीणा द्वारा आलमनगर नगर पंचायत क्षेत्र में कई योजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया गया. 

नगर पंचायत के नंदकिशोर माधवानंद उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में समारोह आयोजित कर नगर पंचायत के नंदकिशोर माधवानंद उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान, पोस्ट ऑफिस चौक, बी.आर.सी. चौक, सोनामुखी चौक, मुख्य बाजार में शिव मंदिर के निकट, खगड़िया बस स्टैंड, लदमा आंगनबाड़ी केंद्र के पास हाई मास्ट लाइट का लोकार्पण एवं नंदकिशोर माधवानंद उच्च विद्यालय के कीड़ा मैदान में धीमी दौर पेवर ब्लॉक पथ का निर्माण का लोकार्पण एवं नगर पंचायत के द्वारा 10 लाख 15 हजार 5 सौ की लागत से आलमनगर थाना परिसर में भू समाधान भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया.

नगर पंचायत के नंदकिशोर माधवानंद उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में समारोह आयोजित कर मधेपुरा जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने किया. इससे पूर्व प्रखंड परिसर स्थित मवेशी अस्पताल के पास सुधा बल्क मिल्क कुलर का उद्घाटन समारोह आयोजित कर किया गया. समारोह के दौरान जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने बताया के सुधा मिल्क कूलर का शुभारंभ होने से क्षेत्र के लोगों लोग खासकर पशुपालकों की आमदनी बढ़ेगी. साथ ही पशुपालक अपने गांव में आसानी से दूध बेच पाएंगे. इस क्षेत्र में सुधा मिल्क कूलर आरंभ होने से यहां के पशुपालकों जहां फायदा पहुंचेगा वहीं इससे जुड़े कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा. 

वहीं थाना चौक स्थित नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा योजनाओं के लोकार्पण को लेकर आयोजित समारोह में जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा के द्वारा मैदान के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ अन्य सुविधाओं को लेकर उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश दिया. वहीं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सर्वेश्वर प्रसाद सिंह ने आलमनगर थाना चौक स्थित हाई स्कूल के जमीन पर बनाए गए वीरेंद्र कला भवन की कुव्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी से मांग किया कि वीरेंद्र कला भवन में रिपेयरिंग वर्क एवं अन्य योजनाओं की जरूरत है, साथ ही इसके रखरखाव नंदकिशोर माधवानंद उच्च विद्यालय के जिम्मे में दिया जाए क्योंकि यह कला भवन नंदकिशोर माधवानंद उच्च विद्यालय की जमीन पर बना हुआ है. 

वहीं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सर्वेश्वर प्रसाद सिंह की मांग पर जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने वीरेंद्र कला भवन पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं अविलंब इस पर रिपेयरिंग वर्क आरंभ करने एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से सौंदर्यीकरण करने की बात संबंधित पदाधिकारी को कही. वहीं इस दौरान मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सर्वेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि आज जिला पदाधिकारी मधेपुरा के द्वारा नगर पंचायत के कई योजनाओं का लोकार्पण किया गया, साथ ही नगर पंचायत के द्वारा आलमनगर थाना परिसर में लगभग 10 लाख की राशि से बनाए जा रहे भवन का  भी लोकार्पण किया गया.

वहीं इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी समीक्षा झा, रेवेन्यू ऑफिसर सौरभ कुमार, सतीश कुमार, मुख्य पार्षद गुड़िया देवी, उपमुख्य पार्षद रानी देवी, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं नगर पंचायत के वार्ड पार्षद मौजूद थे.

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

जिलाधिकारी ने किया आलमनगर नगर पंचायत क्षेत्र में कई योजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास जिलाधिकारी ने किया आलमनगर नगर पंचायत क्षेत्र में कई योजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 07, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.