डिप्टी सीएम का स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के आश्वासन के बाद हड़ताल पर बैठे सभी आशा कार्यकर्ताओं ने अपने काम पर वापस लौट गई. इसके साथ आशा कार्यकर्ताओं को गैरमौजूदगी में बाधित हो रही स्वास्थ्य सेवाएं जल्द ही सुचारु रुप से चालू हो जाएगी. मंत्री द्वारा ₹2500 प्रतिमाह मानदेय देने के फायदे के बाद अस्पताल परिसर में बैठी आशा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और एक दूसरे को रंग अभी लगाकर मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी.
मौके पर आशा कार्यकर्ता अध्यक्ष शशि देवी, सचिव रिंकू देवी, कोषाध्यक्ष फुल कुमारी, ललिता देवी, शीला कुमारी, आरती देवी, कंचन कुमारी, शबनम देवी, अनीता वर्मा, मीरा देवी, रीता कुमारी, स्वीटी कुमारी, ललिता कुमारी, आशा देवी, आकृति कुमारी, रीमा कुमारी, कामिनी कुमारी, पूनम सिन्हा, संजू कुमारी मौजूद थे.

No comments: