मधेपुरा 09 अगस्त 2023, क्रांति दिवस के अवसर पर आज यहां समहरणालय के समक्ष किसान सभा के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन प्रदर्शन का नेतृत्व किसान सभा के जिला सचिव कृष्ण कुमार यादव एवं रमण कुमार ने किया.
इस अवसर पर आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि स्वामीनाथन कमीशन की अनुशंसा को बगैर लागू किए भारत के किसान खुशहाल नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि किसान संगठन के साथ किए गए एग्रीमेंट को लागू नहीं कर केंद्र की मोदी सरकार ने देश के करोड़ों किसानों के साथ छलावा किया है. भाकपा नेता श्री प्रभाकर ने बिहार को सुखार क्षेत्र घोषित करने की मांग की.
माकपा के जिला मंत्री मनोरंजन सिंह एवं किसान नेता गणेश मानव ने सूखा पीड़ित किसानों को ₹10000 मुआवजा एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले किसानों को ₹6000 मासिक पेंशन देने की मांग की. वहीं भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने बाढ़ सूखा और बिजली संकट की अस्थाई निदान करने एवं किसानों को फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की मांग की.
किसान नेता शंभू शरण भारतीय ने कहा कि किसानों की अनदेखी नहीं सहेंगे. किसानों का कृषि ऋण माफ करे एवं सिंचाई के लिए निःशुल्क बिजली मुहैया करे सरकार.
प्रदर्शन में किसान नेता अशोक कुमार यादव, रमेश कुमार शर्मा, अनमोल यादव, जगन्नाथ झा, वीरेंद्र नारायण सिंह, श्याम सुंदर यादव, ललन यादव, शंभू क्रांति, दिलीप पटेल, कृष्णा मुखर्जी, अद्यानंद यादव ,चंदेश्वरी रजक, जय नारायण यादव, सुरेंद्र शर्मा, बेचन राम, विमल विद्रोही ,शुभम स्टालिन, जियाउल हक, निशा कुमारी आदि आदि बड़ी संख्या में किसान शामिल थे. वहीं आंदोलनकारी किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
No comments: