वहीं शिक्षकों द्वारा डेटा प्रविष्टि एवं सिविलाइजेशन के काम के बारे में जिला पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामगुलाम गुप्ता से शिक्षकों द्वारा डाटा प्रविष्टि करने एवं सिंक्रोनाइजेशन में लगे शिक्षकों की उपस्थिति के विषय में जानकारी मांगी. वहीं उन्होंने डाटा का भी ऑफलाइन मोड में अपलोडिंग के विषय में जानकारियां मांगी.
वहीं जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि आज 558 शिक्षक जनगणना डेटा प्रविष्टि एवं सिंक्रोनाइजेशन में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ सौ शिक्षकों ने ऑफलाइन इंट्री मोड पूरी कर ली है. डाटा एंट्री का काम बहुत ही द्रुत गति से करवाया जा रहा है. कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द काम खत्म किया जाए. सिंक होने के सभी इंतजार में है. पोर्टल में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण अपलोड होने में दिक्कत हो रही है. अपलोड करने पर सारा डाटा उड़ जा रहा है. आज अगर सिंक्रनाइजेशन होने लगे तो जल्द ही काम पूरा हो जाएगा.
वहीं जिला पदाधिकारी ने जातीय जनगणना के डेटा प्रविष्टि एवं सिंक्रनाइजेशन के चल रहे काम पर संतोष व्यक्त किया एवं जल्द से जल्द काम पूरा करने का दिशानिर्देश दिया.
जाति आधारित गणना का 80 फ़ीसदी काम पूरा हो गया है. शेष 20 फीसदी कार्य प्रगति पर है, जो शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामगुलाम गुप्ता, राजस्व अधिकारी विजय प्रताप सिंह, सीडीपीओ आशीष नंदन समेत अन्य उपस्थित थे.

No comments: