सावन में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रांगण में श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन लगाएगा महासेवा शिविर

श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा सावन के पवित्र महीने में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए मंदिर परिसर में शिविर के आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित हुई। इस बाबत फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने बताया फाउंडेशन परिवार के द्वारा सभी के सहभागिता से बाबा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महा सेवा शिविर मंदिर प्रांगण में लगाने का निर्णय लिया गया है।

इस शिविर के सफल संचालन के लिए नगर के प्रसिद्ध लोगों विचार करते हुए भास्कर कुमार निखिल ने बताया विगत कई वर्षों से फाउंडेशन के द्वारा मंदिर प्रांगण में श्रद्धालु सेवा शिविर लगाया जा रहा है। इस बार भी कांवरिया सहित अन्य श्रद्धालुओं के लिए सेवा ही धर्म है को मानते हुए विशेष व्यवस्था किया जा रहा है।

फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव ने कहा इस सेवा शिविर में श्रद्धालुओं के लिए शरबत, नींबू पानी, गर्म पानी, ठंडा तेल, दर्द निवारक स्प्रे, ग्लूकोज पानी, फल सहित अन्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

इस अवसर पर स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष इन्द्रदेव स्वर्णकार, राजेश कुमार राजू, मनीष आनंद, अनुज सिंह, मनीष मोदी, सुधीर कुमार मंडल, गौरव कुमार झा, मुकेश कुमार, सत्यम कुमार, अरविंद दास,शशि भूषण कुमार, दिपक सोनी, आशिष सत्यार्थी, अमित कुमार, अरुण कुमार, पप्पू यादव, नीरज कुमार, शोनू कुमार, अशोक कुमार, शोनू कुमार, कन्हैया, मिश्रा देव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

सावन में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रांगण में श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन लगाएगा महासेवा शिविर सावन में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रांगण में श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन लगाएगा महासेवा शिविर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 08, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.