बीड़ी श्रमिक एवं भवन निर्माण श्रमिक के बीच चलाया गया जागरूकता अभियान

 मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के कुंजोरी पंचायत के भरतखंड वासा में राष्ट्रीय मजदूर भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आदेश से राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक द्वारा कामगार सूचना एवं सहायता केंद्र के तत्वावधान में बीड़ी श्रमिक एवं भवन निर्माण श्रमिक के बीच स्वास्थ्य कैंप तथा कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री श्रम योगी मंधन एवं श्रम कार्ड के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. 

जागरूकता अभियान सफरदह भरतखंड वासा वार्ड नंबर 12 कुजोंडी आलमनगर, मोहम्मद आशिक के दरवाजे पर चलाया गया. 

इस दौरान कांग्रेस इंटक के जिलाअध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस जागरूकता अभियान में 5 दर्जन से अधिक श्रमिकों ने भाग लिया. सभी का निःशुल्क जांच शिविर आयोजन, स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण का कार्यक्रम एस्टैटिक चलंत चिकित्सालय मधेपुरा के वरीय भैषज्य अधिकारी द्वारा किया गया. जिसमें एस.के. सुशील कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन के जिला अध्यक्ष हीरा पासवान, अफरोजा खातून, बीवी मंजू, मो. कयूम, केसरी खातून, अफ़रीदा खातुन, मो.  सज्जाद, समीना खातून, मो. जमाल, रुकिया खातून, मो. आशिक, मो. नामो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

बीड़ी श्रमिक एवं भवन निर्माण श्रमिक के बीच चलाया गया जागरूकता अभियान बीड़ी श्रमिक एवं भवन निर्माण श्रमिक के बीच चलाया गया जागरूकता अभियान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 06, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.