जागरूकता अभियान सफरदह भरतखंड वासा वार्ड नंबर 12 कुजोंडी आलमनगर, मोहम्मद आशिक के दरवाजे पर चलाया गया.
इस दौरान कांग्रेस इंटक के जिलाअध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस जागरूकता अभियान में 5 दर्जन से अधिक श्रमिकों ने भाग लिया. सभी का निःशुल्क जांच शिविर आयोजन, स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण का कार्यक्रम एस्टैटिक चलंत चिकित्सालय मधेपुरा के वरीय भैषज्य अधिकारी द्वारा किया गया. जिसमें एस.के. सुशील कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन के जिला अध्यक्ष हीरा पासवान, अफरोजा खातून, बीवी मंजू, मो. कयूम, केसरी खातून, अफ़रीदा खातुन, मो. सज्जाद, समीना खातून, मो. जमाल, रुकिया खातून, मो. आशिक, मो. नामो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
No comments: