इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुतला दहन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता व बीएन मंडल विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य रंजन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर के द्वारा बिहारी छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है. जिसे हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. डोमिसाइल नीति हटाकर बिहार के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया गया तो वहीं शिक्षा मंत्री के द्वारा बिहार में टैलेंटेड अभ्यर्थियों का अभाव बताकर बिहारी छात्रों का अपमान किया गया है, जिसे हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. जब तक डोमिसाइल नीति पुनः लागू नहीं होती है तब तक हम लोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते रहेंगे.

No comments: