जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरागढ में राजद के कद्दावर नेता पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रूद्र नारायण यादव गांव में ही मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पीछे से गोली मार दी. गोली लगने से राजद नेता रूद्र नारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल राजद नेता को बेहतर चिकित्सा के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज चल रहा है. घटना के बारे में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि राजद नेता रूद्र नारायण यादव रोजाना की तरह आज भी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी. गोली लगने से वे घायल हो गए. फिलहाल उनका इलाज जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
मेडिकल कॉलेज में घायल राजद नेता से मामले की तहकीकात के लिए सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने गोलीबारी की घटना के बारे में पूछताछ की. घायल राजद नेता ने बताया कि 2010 में भी बलुआहा नदी के पास उन पर जानलेवा हमला किया गया था. उस फायरिंग में उनके पैर में गोली लगी थी.
वहीं मामले में एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गोलीबारी की घटना में घायल से जानकारियां ली जा रही है. विभिन्न वैज्ञानिक पहलुओं से अनुसंधान का कार्य प्रारंभ कर दिया गया. अपराधियों की जल्द ही गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 31, 2023
Rating:
.jpeg)

No comments: