उक्त बातों की जानकारी फाउंडेशन द्वारा यहाँ जारी प्रेस बयान में प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि जेएसएफ की राष्ट्रीय नेतृत्व व दायित्व निर्धारण समिति के सहमति के उपरांत यह मनोनयन किया गया है. उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि नवमनोनित प्रदेश सचिव श्री यादव अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने एवं राष्ट्र हित में फाउंडेशन के कार्य को जन-जन तक पहुँचाने के साथ देश हित में जनसँख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग सहित विभिन्न राष्ट्रीय समस्याओं के निवारण हेतु चलाये जा रहे आंदोलन में सक्रिय योगदान देंगे.
वहीं दूसरी और राहुल यादव के फाउंडेशन के प्रदेश सचिव के रूप में मनोनीत होने पर समाजसेवी सह प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप सिंह (अधिवक्ता) एवं सुरेश सुमन यादव, प्रदेश सूचना एवं संपर्क प्रमुख विमल सिंह, प्रदेश मीडिया प्रमुख सुकान्त आदर्श, मधेपुरा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, जिला संयोजक सुरेंद्र दास, महिला विंग की वरीय सदस्या रीता राय, चंपा देवी, किरण सिंह के अलावे अनेकों जेएसएफ कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिकों ने बधाई दिया है.
No comments: