मुख्य रूप से 8 परिवारों के घरों में आग लगी थी. जिसमे श्रीकांत यादव, रोशन देवी, पविया देवी, मंधीर दास, संधीर दास, छेदी दास, फुसन यादव, शैलेंद्र यादव, के घर जले हैं. घर के अंदर रखा अनाज, कपड़े, कागजात, बर्तन, जलावन व फर्नीचर समेत अन्य जरूरत का सामान जलकर राख हो गया. पंचायत के मुखिया गजेंद्र प्रसाद यादव एवं वार्ड सदस्य संतोष कुमार अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया एवं सरकारी सहायता (मुआवजा) की राशि दिलवाने का भरोसा दिया. मुखिया गजेंद्र प्रसाद यादव ने पीड़ित परिवार को एक एक हजार रुपए की सहायता राशि से सहयोग भी किया.
अग्नि पीड़ित परिवारों से मुरलीगंज अंचलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर अग्नि पीड़ितों से जानकारी ली एवं अग्निकांड के विषय में अंचलाधिकारी ने बताया कि जिन जिन के आवासीय घर में आग लगी है उन्हें सरकारी नियमानुसार आपदा सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 19, 2023
Rating:
.jpeg)

No comments: