रामनवमी पर सुखासन चकला में धूमधाम से निकली शोभायात्रा

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के शुभ अवसर पर मधेपुरा जिलान्तर्गत सुखासन (चकला) पंचायत में भव्यता के साथ प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली गयी. इसके लिए सभी रामभक्त सवेरे से ही फोरलेन के बगल वार्ड नं०- 01 स्थित पंचमुखी बजरंगबली के पास एकत्रित होने लगे थे, जो निर्धारित समय सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर बजरंगबली चौक, काली स्थान, दीनाभद्री स्थान होते हुए चकला ब्रह्मस्थान स्थित बजरंगबली मंदिर तक लगभग एक बजे दिन तक पहुंचकर वहां गगनभेदी जयकारे के साथ बजरंगबली ब्रह्मस्थान में लड्डू चढ़ाकर भगवान् को भोग लगाया.

शोभायात्रा में काफी संख्या में समाज के सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी रही. जिसमें खास करके तरुण एवं युवाओं की संख्या अच्छी खासी रही. पूरे शोभायात्रा के दौरान माहौल पूर्णतः भक्तिमय बना रहा. इस दौरान सभी रामभक्त प्रभु श्रीराम के गगनभेदी नारे लगाते रहे. इसके उपरांत गाँव के प्रायः सभी प्रमुख लोगों ने बजरंगबली स्थान / भगवती स्थान / देवस्थान में सभी रामभक्तों ने अपनी हाजिरी लगाई.

शोभायात्रा की अगुआई कर रहे सनातन कर्मयोद्धा के मुख्य संरक्षक दिलीप कुमार सिंह ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि यहाँ के जन-जन एवं कण-कण में प्रभु श्रीराम का बास है. आज रामनवमी के दिन हम हिन्दू समाज एकत्रित होकर “जय श्री राम” के गगनभेदी जयकारे के साथ सम्पूर्ण वातावरण को राममय बनाने को संकल्पित होते हैं, ताकि रावणरूपी आसुरी शक्तियों/प्रवृतियों का समन हो एवं सम्पूर्ण समाज निष्कंटक हो सके.

कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया प्रवीण स्नेही उर्फ़ बौआजी, सनातन कर्मयोद्धा के अध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह, बलवीर सिंह, रामू सिंह, शंकर सिंह, दीपक सिंह, मीठू वर्मा, मानव कुमार, अनुराग कुमार, शिवम् कुमार, जयराज कुमार, अमनजीत सिंह, हर्षराज कुमार, अनुभव, गोलू सिंह, बसंत सिंह, मसूदन ऋषिदेव, मुन्ना झा, निखिल शर्मा, हिमांशु पौद्दार, राणा सिंह, छोटू राम, संतोष राम, भूपेन्द्र महतो, अभिषेक सिंह, अमृत झा, मनीष, गोपाल सिंह, रोहित सिंह, अनुज सिंह, बूंदी साह, किशन सिंह आदि प्रमुख थे.

रामनवमी पर सुखासन चकला में धूमधाम से निकली शोभायात्रा रामनवमी पर सुखासन चकला में धूमधाम से निकली शोभायात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 01, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.