कृष्ण कुमार, जिला अध्यक्ष, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, मधेपुरा ने जानकारी देते हुए बताया इसमें जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, पुस्तकालयाध्यक्ष, शिक्षकेत्तर कर्मी तथा सभी संघ के प्राथमिक सदस्य भाग लेंगे। सभी संघर्ष कर्मी माध्यमिक शिक्षक संघ भवन (पुराने ट्रेजरी) में जमा होंगे। तत्पश्चात एसडीओ ऑफिस होते हुए शहर के मुख्य मार्ग से मार्च करते हुए कला भवन के सामने समाप्त होगा। उसके बाद जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। पदाधिकारी द्वय ने कहा कि शिक्षा और शिक्षक के प्रति संवेदनहीन नीतीश सरकार के खिलाप संघर्ष की शुरुआत मजदूर दिवस से की गई है। उसके बाद प्रमंडल और राज्यव्यापी आंदोलन होगा। अगामी विधान सभा का भी घेराव किया जाएगा । क्रमशः जिला स्तरीय धरना भी जारी रहेगा । इस बार सभी प्रारंभिक, प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर के सभी संघकर्मी एक प्लेटफार्म पर संयुक्त रूप से सरकार के इस तानाशाही रवैए का प्रतिरोध कर रहे हैं ।

No comments: