दोपहर बाद शुरू हुए फुटबाल टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 45-45 मिनट का मदर टेरेसा फुटबाल क्लब सिवान बिहार और यूपी के बीच रखा गया। जिसमें पहले हाफ के 17 वें मिनट पर बिहार की 11 नबर जर्सी की खिलाड़ी बिरू कुमारी ने पहला गोल किया वहीं दूसरे हाफ के शुरुआती क्षण में ही जर्सी नंबर 10 की खिलाड़ी मनीषा कुमारी ने दूसरा गोल और तीसरा गोल बिहार की अबिबा प्रवीण ने दूसरे हाफ के 23 वे मिनट में दागा इसके विरुद्ध पूरे मुकाबले में यूपी की टीम संघर्ष करती दिखी और अंततः बिहार ने यूपी को तीन शून्य से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
मुकाबले से पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन अंचलाधिकारी पुरैनी किशन दयाल राय के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय ग्राम पंचायत के मुखिया दिनेश शर्मा, नवल किशोर जायसवाल, सरपंच अनुज कुमार पासवान, पंचायत समिति सदस्य मंजीत कुमार साह, पैक्स अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा, जुबेर आलम, संजय पासवान, मुखिया राजा राम शर्मा, एस आई गंगा सागर चौधरी, अर्जुन कुमार ओझा, कुंदन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। जबकि मुकाबले के दौरान रेफरी के रूप में भागलपुर के मनोज मंडल अभय कुमार पंकज कुमार पूरी तरह चुस्त दुरुस्त दिखे वहीं उद्घोषक के रूप में संतोष स्वराज, अवधेश आर्या नजर आए।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 12, 2023
Rating:


No comments: