मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पोखराम परमानंदपुर निवासी एक महिला ने मुरलीगंज थाने में दिनांक 3 मार्च 2023 को ने आवेदन देकर कहा कि अपनी उसकी 17 वर्षीय पुत्री को गांव के ही मदन यादव उम्र 50 वर्ष, सिरसिया वार्ड नंबर 13 पोखराम परमानंदपुर बहला-फुसलाकर ले गया. कई दिनों की खोजबीन के बाद भी पुत्री की जानकारी नहीं मिल पाने पर सूत्रों के हवाले से पता चला कि उसकी पुत्री चामगढ़ चौक के समीप मदन यादव द्वारा छिपाकर रखा गया था जिसे ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया.
मामले में लड़की ने बताया कि उसे नहीं पता था या लड़का शादीशुदा और दो बच्चे का पिता है.
मामले में जानकारी देते हुए मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया व लड़की को न्यायालय में उपस्थित कर बयान दर्ज करवाया गया है तथा चिकित्सकीय जांच के उपरांत न्यायालय के आदेश के आलोक में लड़की को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
दो बच्चों के पिता ने गांव के नाबालिग लड़की से रचाई शादी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 12, 2023
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 12, 2023
Rating:


No comments: