दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

स्थानीय होली क्रॉस प्लस टू स्कूल, चकला चौक मधेपुरा में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला दिनांक- 18.03.2023 एवं 19.03.2023 को आयोजित किया गया. 

यह कार्यशाला सी.बी.एस.ई. द्वारा कक्षा-कक्ष प्रबंधन विषय पर आधारित थी, जिसमें बिहार, झारखंड के विविध जिले जैसे पश्चिमी चंपारण, भभुआ, रोहतास, भोजपुर, लखीसराय, बाढ़, गोपालगंज, देवघर आदि से 60 प्रशिक्षु शिक्षकों ने भाग लिया.

इस प्रशिक्षण को सी.बी.एस.ई. द्वारा नियुक्त प्रशिक्षक उर्वशीमाला व अपूर्व सत्यम ने संचालित किया. उनके द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण से शिक्षकों को शिक्षण अधिगम क्षमता बढ़ेगी. जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा. मधेपुरा जिले के सी.बी.एस.ई. से सम्बद्धता प्राप्त विद्यालय दार्जलिंग पब्लिक स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल, पी.बी.वर्ल्ड स्कूल, नेताजी सुभाष चन्द्र युनिवर्सल स्कूल के शिक्षकगण इस कार्यशाला में उपस्थित थे. 

होली क्रॉस स्कूल मधेपुरा में आयोजित इस कार्यशाला के आयोजन पर प्रबंधक गजेन्द्र कुमार ने सभी शिक्षकों को शुभकामना व सहयोग हेतु धन्यवाद कहा तथा प्रशिक्षण स्थल निदेशिका डा० बन्दना कुमारी ने कहा कि इस तरह के कार्यशाला के सतत आयोजन से शिक्षण पद्धति से बदलाव आएगा व समाज लाभान्वित होगा.

दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 20, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.