मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा अरार ओ.पी. मधेपुरा थाना क्षेत्र के अरार में छापेमारी कर अवैध चुलाई शराब बरामद कर सिरोमणि देवी को गिरफ्तार किया तथा भर्राही ओ0पी0 थाना क्षेत्र के मानिकपुर वार्ड नं 01 में छापेमारी कर अवैध चुलाई शराब बरामद कर भूपेंद्र कामत को गिरफ्तार कर क्रमशः सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध महेश कुमार सिंह तथा अवर निरीक्षक मद्यनिषेध हैदर अली के द्वारा अभियोग दर्ज किया गया.
साथ ही मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर कुल 21 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
उक्त गिरफ्तार किए गए व्यक्ति में से सरदार सतवन सिंह को शराब पीने के जुर्म में दोबारा (Repeat Offender) पकड़ा गया है.
शराब पीने और कारोबार से जुड़े 21 लोग हुए गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 02, 2023
Rating:

No comments: