इस मौके पर एक ओर जहां प्रखंड कार्यालय परिसर में बिहारीगंज की प्रखंड प्रमुख सीमा देवी ने तिरंगा फहराया, वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत बिहारीगंज की मुख्य पार्षद नीतू देवी ने तिरंगा पहली बार लहराकर, नगर पंचायत बिहारीगंज की आन बान शान को दोबारा स्थापित किया.
ज्ञात हो कि शहरी निकाय का दर्जा 28 मार्च 1970 से बिहारीगंज को प्राप्त था. जिसे वर्ष 1995 में बिहार के पूर्व मंत्री डा. रविन्द्र चरण यादव के विधायक बनने के बाद बीते 14 जनवरी 1997 को ग्राम पंचायत में परिवर्तित कर दिया गया था. तब से उस समय के बाद से गत दिसंबर 2022 में बिहारीगंज नगर पंचायत का चुनाव हुआ. इसके पश्चात 13 जनवरी 2023 को जीते हुए प्रत्याशी के शपथ ग्रहण के पश्चात से दोबारा नगर पंचायत बिहारीगंज में कार्य करने लगा.
वहीं दूसरी तरफ अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी नागेश कुमार मेहता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारीगंज में डॉक्टर समीर कुमार दास, प्रखंड संसाधन केंद्र बिहारीगंज में बीईओ जनार्दन प्रसाद निराला, थाना परिसर में थानाध्यक्ष अमित कुमार के अलावे मिथिला पब्लिक स्कूल में रतन कुमार झा, रीयल मॉडर्न पब्लिक स्कूल में रमेश भगत, न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल में नरेश भगत, चमेली देवी सरस्वती शिशु मंदिर तथा विद्या सरस्वती विद्या मंदिर बिहारीगंज में कमिटी के अध्यक्ष द्वारा तिरंगा फहराया गया. इसके अलावे विभिन्न राजनीतिक दल के पार्टी अध्यक्षों सामाजिक संगठनों के द्वारा भी तिरंगा फहराया गया. अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सामाजिक न्याय संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा तथा बिहारीगंज प्रखंड अध्यक्ष इंजीनियर मनीष के द्वारा भी अपने अपने कार्यालय पर तिरंगा फहराया गया.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
No comments: