परीक्षा के बारे में केंद्राधीक्षक के.पी. महाविद्यालय डॉ. जवाहर पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त वातावरण में ली जा रही है. 25 जनवरी से प्रारंभ होकर 3 फरवरी तक चलने वाली परीक्षा जिसमें अररिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, के 485 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं. परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है. आज प्रथम दिवस में 485 परीक्षार्थी सम्मिलित होने थे. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थी सम्मिलित हुए प्रथम पाली में 485 परीक्षार्थी में 476 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में प्री. लॉ परीक्षा में167 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए.
वहीं परीक्षा नियंत्रक के रूप में महाविद्यालय के वाणिज्य के प्राध्यापक डॉ रविंद्र कुमार एवं सहायक नियंत्रक के रूप में डॉ प्रतीक कुमार एवं वीक्षक के रूप में महाविद्यालय के प्राध्यापक मौजूद थे. परीक्षा के सफल संचालन में शिक्षकेत्तर कर्मियों द्वारा भी भरपूर सहयोग दिया जा रहा था.
(नि. सं.)
Reviewed by Rakesh Singh
on
January 25, 2023
Rating:

No comments: