कृषि उद्योग विकास समिति बिहार विधान सभा की टीम, सभापति सुदामा प्रसाद की अध्यक्षता में कोसी के प्रथम मखाना प्रोसेसिंग प्लांट APR एग्रो इंडस्ट्रीज मधेपुरा का आज निरीक्षण किया.
निरीक्षण टीम में समिति के सदस्य सह विधायक गोपाल रवि दास, विधायक मंजु अग्रवाल के अलावे विभाग के वरीय व कनीय अधिकारी शामिल थे। सभापति व समिति के सदस्यों ने APR एग्रो इंडस्ट्रीज के कार्य का सराहना करते हुए सरकारी स्तर पर हर सहयोग करने की घोषणा की।
इस मौके पर मधेपुरा उद्योग विभाग के जीएम दीपक कुमार, उद्यान पदाधिकारी किरण भारती मौजूद थे।
(नि. सं.)
मधेपुरा के मखाना प्रोसेसिंग प्लांट APR एग्रो इंडस्ट्रीज की कृषि उद्योग विकास समिति ने की सराहना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 24, 2023
Rating:
.jpeg)
No comments: