मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित प्रमुख कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्था समिधा ग्रुप में आज कुशल युवा प्रोग्राम (KYP) का 6 वर्ष सफलता पूर्वक पूरा हुआ. आज ही के दिन 6 वर्ष पूर्व, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समिधा ग्रुप प्रांगण मधेपुरा से इस योजना को पूरे बिहार में लागू किया था. उनका लक्ष्य है ज़्यादा से ज्यादा युवाओं को कुशल बनाना और समिधा ग्रुप इस संदर्भ में अपना कार्य नियमित रूप से कर रही है.
आज कुशल युवा कार्यक्रम के 6ठे वर्षगांठ पर समिधा ग्रुप में क्विज कम्पटीशन करवाया गया. जिसमें 200 से अधिक bबच्चों ने भाग लिया.
इस मौके पर समिधा ग्रुप के संरक्षक संतोष कुमार झा, सविता झा, कोऑर्डिनेटर-अंशु राज, Lf-संतोष कुमार, आकाश कुमार, प्रिया बाहेती, रजिया प्रवीण, सोनू, मनीष, सुनील, अज़हर आदि उपस्थित थे.
(नि. सं.)
समिधा ग्रुप में कुशल युवा प्रोग्राम (KYP) का 6 वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 16, 2022
Rating:

No comments: