शहर के कॉलेज चौक पर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये विरोध-प्रदर्शन भी किया. विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संवेदनहीन हैं, उन्हें अब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कटिहार में 7 यादवों की नृशंस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए अविलंब इस्तीफा देनी होगी और जब तक नीतीश कुमार इस्तीफा नहीं देगी भाजपा मधेपुरा के द्वारा विरोध प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा.
विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष गुलज़ार कुमार बंटी और दीपक कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सदन में कहना कि जो शराब पियेगा वो मरेगा, ऐसे बयान उनके मानसिक संतुलन को दर्शाता है कि नीतीश कुमार संवेदनहीन मुख्यमंत्री हैं.
कार्यक्रम में बीजेपी कार्यालय मंत्री राजीव यादव, जिला संयोजक आई.टी. सेल अभिषेक कुमार साह, सह संयोजक राहुल कुमार राय, मधेपुरा ग्रामीण पश्चिमी मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार दीपक, मधेपुरा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अनमोल मंडल, युवा मोर्चा आईटी जिला संयोजक अरविंद मिश्रा, संतोष मल्लिक, मणीन्द्र दास, नंदन कुमार, कंचन कुमार, हरिवल्लव ऋषिदेव, गौतम राना, रमेश कुमार सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
No comments: