सफलता: अभिषेक बने सीजीएसटी इंस्पेक्टर

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के अर्राहा गांव निवासी अभिषेक कुमार का चयन सीजीएसटी इंस्पेक्टर के लिए हुआ है. वे एसएससी सीजीएल (Combined Graduate Level Examinations) 2020 के माध्यम से इंस्पेक्टर पद के लिए चयनित किए गए हैं. 

अर्राहा निवासी  मनोहर सिंह और रूबी देवी के पुत्र अभिषेक कुमार बचपन से ही मेहनती और मेधावी छात्र रहे हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा मध्य विद्यालय अर्राहा में हुई. मनोहर हाई स्कूल सहरसा से 10वीं, एमएलटी कॉलेज सहरसा से इंटरमीडिएट और बीएनएमयू मधेपुरा से स्नातक किया. उन्होंने सहरसा में रहकर तैयारी किया. सीजीएल परीक्षा में 570 अंक प्राप्त कर सीजीएसटी इंस्पेक्टर का पोस्ट मिला. उनके चयन पर गांव में खुशी व्याप्त है. 

मौके पर नीरज कुमार, मनटून सिंह, मनोज सिंह, मंगल कुमार, अनिकेस कुमार, सोनू कुमार, सौरभ, रौशन आदि परिवार के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है.

सफलता: अभिषेक बने सीजीएसटी इंस्पेक्टर सफलता: अभिषेक बने सीजीएसटी इंस्पेक्टर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 01, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.