वार्ड पार्षद पति रुदल यादव ने बताया कि उनका पुत्र कार वाशिंग करवा रहा था कि इसी दौरान दीपक कुमार, विवेक कुमार, शानु कुमार, आनंद कुमार, विक्कु कुमार सहित 5-7 अज्ञात लोग नेक्सोन कार एवं बाईक पर हथियार से लैस होकर वहाँ पहुँचे और उनके पुत्र से मुझसे पचास हजार की रंगदारी का डिमांड करने को कहा. वहीं मेरे पुत्र द्वारा विरोध किये जाने पर गले से सोने का चेन और पास में रखे 2500 ₹ छीनकर मारपीट करने लगे. वहीं जानकारी मिलने पर जब मैं वहाँ पहुँचा तो दीपक ने मुझपर और विवेक ने मेरे पुत्र पर पिस्टल से फायरिंग कर दी. उनलोगों ने कई राउंड फायरिंग की.
उन्होंने घटना की सूचना मधेपुरा थाना को दी और पुलिस को आते देख सभी युवक फायरिंग करते हुए भाग निकले. इधर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस घटना की जाँच में जुट गयी है.
मधेपुरा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना घटी है. पीड़ित द्वारा FIR दर्ज करवाया गया है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
Reviewed by Rakesh Singh
on
November 01, 2022
Rating:


इनसे पूछिए इनका बेटा महात्मा है क्या,????
ReplyDeleteभर दिन टिप्पा पी के टाइट रहता है।