अनुमंडल में 10 व 11 को शैक्षणिक सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम का होगा आयोजन

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय में 10 व 11 नवंबर को शैक्षणिक सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, इसको लेकर अनुमंडल कार्यालय में बैठक आहूत की गई.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एडीजे कुमार माधवेंद्र के द्वारा जानकारी दी गई कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश पर उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शैक्षणिक सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 8 नवंबर को विद्यालय स्तर पर, 9 नवंबर को सभी प्रखंड स्तर पर, वहीं 10 व 11 नवंबर को अनुमंडल मुख्यालय में सभी प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

वहीं कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देते हुए एसडीएम उदाकिशुनगंज राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार इस प्रतियोगिता में लॉन्ग जंप, कबड्डी, 100 मीटर दौड़, नृत्य, गायन, पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता को लेकर निर्णायक के रूप में अवर निर्वाचन पदाधिकारी उदाकिशुनगंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी उदाकिशुनगंज, यूभीके कॉलेज के प्राचार्य डॉ माधवेंद्र झा, चंद्रकांता कॉलेज के प्राचार्य रविंद्र कुमार रमन, चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार संत, यूभीके कॉलेज के संगीत विभागाध्यक्ष नरेंद्र स्वामी को चुना गया है तो मीडिया प्रभारी के रूप में वसीम अख्तर वहीं मंच संचालक के रूप में शिक्षक लवकेश कुमार व अभिषेक आचार्य को चुना गया है.

अनुमंडल में 10 व 11 को शैक्षणिक सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम का होगा आयोजन अनुमंडल में 10 व 11 को शैक्षणिक सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम का होगा आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 08, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.