नल जल योजना में 10 दिन के भीतर कार्य पूर्ण नहीं करने पर होगी प्राथमिकी दर्ज

मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक नल जल योजना भी है. मुरलीगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा पत्रांक 1268 दिनांक 28 नंबर 2022 के अनुसार बंद पड़ी हुई हैं योजनाएं.

नल जल योजना को लेकर नगर पंचायत सख्त नजर आ रहा है. पिछले दिनों नगर पंचायत मे अपर सचिव नगर विकास आवास बिहार द्वारा मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में नल जल की जांच की गई एवं नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत कार्यपालक को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए. जिसमें बताया गया है कि वार्डों मे बंद पड़े नल जल योजना का कार्य 10 दिनों के अंदर शुरू किया जाए. 

कार्य करने वाली एजेंसियों पर दर्ज होगा मुकदमा

मामले में जानकारी देते हुए नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी नल जल योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. उक्त योजना का क्रियान्वयन करना और आम जनों को स्वच्छ जल प्राथमिकता के आधार पर मुहैया कराना जरूरी है लेकिन आम जनों को अभी तक स्वच्छ जल मुहैया नहीं होने के कारण काफी रोष है. इस संबंध में काफी शिकायतें भी प्राप्त हो चुकी है. संवेदक द्वारा अभी तक कार्य पूर्ण करने के उपरांत नक्शा लाभुक का रजिस्टर तथा योजना को हस्तांतरण नहीं किया गया है, जिसके कारण मेंटेनेंस पॉलिसी लागू करने में भी दिक्कत आ रही है. लंबी अवधि बीत जाने के बावजूद भी कार्य पूर्ण नहीं होना इकरारनामा की शर्तों का उल्लंघन है.

नल जल योजना के संवेदक को पत्र निर्गत कर इस आशय की सूचना दे दी गई है कि पत्र निर्गत होने के उपरांत 10 दिनों के भीतर वे योजना को पूर्ण करते हुए योजना का जारी नक्शा लाभुक का रजिस्टर्ड आधार नंबर सहित हस्तांतरण नगर पंचायत कार्यालय को करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि रखरखाव नीति निर्धारण कर स्वच्छ पेयजल आम जनों को उपलब्ध करवाया जा सके. आगे कहा कि इस आशय का प्रमाण पत्र देखिए कि संवेदक द्वारा कार्य पूर्ण कर दिया गया है कि नहीं अन्यथा संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

गौरतलब हो कि संवेदक जिन लोगों के नाम नल जल योजना आवंटित की गई थी

प्रदीप कुमार को वार्ड नंबर 12 में 250 परिवार नल जल योजना से आच्छादित करने का कार्य. 

राजीव कुमार को वार्ड नंबर 8 में 44 परिवार वार्ड नंबर 14 में 61 परिवार आच्छादित करने का कार्य.

भानु प्रताप को वार्ड नंबर 5 में 158 परिवार आच्छादित करने का कार्य.

कुमारी सीमा भारती वार्ड नंबर 3 व 4 में 225 परिवार आच्छादित करने का कार्य.

अश्वनी कुमार वार्ड नंबर सात एवं आठ में 225 परिवार, वार्ड नंबर 10 में 250 परिवार आच्छादित करने का कार्य.

अभिनव कुमार वार्ड नंबर 11 में 208 परिवार आच्छादित करने का कार्य.

अजय शंकर अनुज वार्ड नंबर 15 में 250 परिवार आच्छादित का कार्य. 

सोनी कुमारी वार्ड नंबर 11 में 250 परिवार आच्छादित का कार्य. 

राजेश कुमार गुप्ता वार्ड नंबर 9 में 137 परिवार का कार्य. 

प्रियंका कुमारी वार्ड नंबर 6 में 133 परिवार, एवं वार्ड नंबर 7 में 79 परिवार आच्छादित करने का कार्य. 

चंद्रमणि कुमार वार्ड नंबर 1 एवं 3 में 225 परिवार आच्छादित करने का कार्य. 

वार्ड नंबर 13 में 254 परिवार, वार्ड नंबर 15 में 225 परिवार, वार्ड नंबर 1 में 250 परिवार, वार्ड नंबर 4 में 250 परिवार, वार्ड नंबर 8 में 250 परिवार आच्छादित करने का कार्य. 

ललन कुमार वार्ड नंबर 5 में 225 परिवार को आच्छादित करने कार्य. 

संदीप कुमार वार्ड नंबर 2 मे 250 परिवार, वार्ड नंबर 13 में 246 परिवार वार्ड नंबर 2 में 303 आच्छादित करने का कार्य. 

विकास कुमार वार्ड नंबर तीन एवं चार में 225 परिवार, वार्ड नंबर 9 में 225 परिवार वार्ड नंबर 14 में 265 परिवार वार्ड नंबर 3 में 250 परिवार, वार्ड नंबर 10 में 250 परिवार, वार्ड नंबर 14 में 250 परिवार अच्छादित करने का कार्य.

उमाशंकर कुमार वार्ड नंबर 1 एवं 2 मे 265 परिवार अच्छादित करने का कार्य.

वार्ड नंबर 6 एवं सात में 260 परिवार, वार्ड नंबर 10 एवं 15 में 231 परिवार, वार्ड नंबर 10 में 241, वार्ड नंबर 15 में 45, वार्ड नंबर 1 वार्ड नंबर 3 वार्ड नंबर 4 वार्ड नंबर 5 वार्ड नंबर 10 वार्ड नंबर 13 वार्ड नंबर 14 में एक-एक तथा वार्ड नंबर 15 में 2 पानी टंकी निर्माण का कार्य दिया गया था.

नल जल योजना में 10 दिन के भीतर कार्य पूर्ण नहीं करने पर होगी प्राथमिकी दर्ज नल जल योजना में 10 दिन के भीतर कार्य पूर्ण नहीं करने पर होगी प्राथमिकी दर्ज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 30, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.