मृतक सुरेश यादव के पुत्र अमरदीप कुमार ने बताया उनके पिता गांव में ही रहकर मजदूरी का काम किया करते थे। वही बीते कुछ दिनों से गांव के ही सदानंद यादव उन्हें अपने यहां मजदूरी करने के लिए बार-बार प्रताड़ित कर रहे थे। जब उनके पिता ने उनके यहाँ मजदूरी करने से मना कर दिया तो आज सुबह उन लोगों ने उनके पिता को गोली मार दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें मधेपुरा सदर अस्पताल में एडमिट
कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया और वहां पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। इधर जानकारी मिलते ही मधेपुरा थाना की पुलिस ने मेडिकल कॉलेज पहुंच शव को कब्जे में ले सदर अस्पताल मधेपुरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि आज सुबह साहुगढ़ कारू टोला में गोली चलने की ये घटना घटी है जिसमें एक व्यक्ति सुरेश यादव की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है. गोली उनके जांघ के आसपास लगी है. उन्होंने बताया कि घटना में कई तरह की बातें अभी सामने आ रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि जमीनी विवाद में यह घटना घटी है जबकि मृतक के पुत्र का कहना है कि उनके पिताजी सदानंद यादव, रामानंद यादव आदि के यहाँ मजदूरी करते थे. कुछ दिनों से ये मजदूरी करने नहीं जा रहे थे तो उसी गुस्सा में उनलोगों के द्वारा ही ये घटना की गई है. रामानंद यादव नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जायेगी.
मामले में मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 30, 2022
Rating:



No comments: