वारंटी को पकड़ने गई पुलिस के साथ मारपीट कर बनाया बंधक , महिला पुलिसकर्मी सहित चार पुलिसकर्मी घायल

मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार में एक वारंटी को पकड़ने गई पुलिस के एक अधिकारी को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. बंधक बनाए गए पदाधिकारी को छुड़ाने गए दरोगा रविंद्र राय को भी ग्रामीणों ने बंधक बना लिया एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एनएच 106 जाम कर दिया.  

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस पहले गिरफ्तार लोगों को छोड़े एवं जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी आयेगें तभी वे पुलिस अधिकारी को छोड़ेंगे.  घटना के संबंध में बंधक बनाए गए पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र राम, दरोगा रविंद्र राय ने बताया कि जगदीशपुर बाजार में खाद बीज का दुकान चलाने वाले विनय कुमार मेहता पर पैसा गबन करने को लेकर मामला दर्ज किया गया था एवं विनय कुमार मेहता पर वारंट न्यायालय से आया था. उसी की तामिला करने हेतु पुलिस विनय को पकड़ने के लिए आलमनगर थाना की गश्ती गाड़ी दोपहर करीब 12 बजे राजेश कुमार एसआई और पुलिस बल के साथ पहुंची. इसी दौरान दूसरे मुकदमे की जांच कर पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र राम जगदीशपुर बाजार पहुंचे तो देखा कि पुलिस बल के साथ विनय कुमार मेहता के साथ उनके परिजन एवं ग्रामीण झड़प कर रहे थे. बीच-बचाव करने पहुंचे तो हम लोगों के साथ भी मारपीट पर उतारू हो गया. जिसमें पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र राम, रविंद्र राय बिहार पुलिस के जवान रंजीत कुमार एवं महिला पुलिस अंजली कुमारी घायल हो गई. 

वहीं मौका देख विनय कुमार मेहता अपने दुकान से भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस बल के द्वारा मारपीट की गई, जिसमें दुकान का एक ग्राहक नीरज कुमार घायल हो गया. इस दौरान गश्ती गाड़ी पर आए पुलिस और अधिकारी 4 लोगों को लेकर चली गई लेकिन उसके साथ आए एस आई उपेंद्र राम पीछे छूट गए, जिसे ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीणों की मांग थी कि पुलिस जिसे गिरफ्तार कर ले गई है उसे छोड़ दे. इस मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. मामले को बिगड़ता देख करीब तीन लोगों को छोड़ने आलमनगर थाना के दरौगा रविन्द्र राय आए लेकिन उसे भी ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. 

वहीं लगभग 4 घंटे के बाद पुरैनी थाना पुलिस, फुलौत थाना पुलिस, आलमनगर पुलिस सहित अन्य थानों की पुलिस जगदीशपुर बाजार पहुंचकर बंधक बनाए गए दरोगा रविंद्र राय पदाधिकारी उपेंद्र राम को सकुशल बरामद कर थाना लाए. वहीं इस बावत थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि खाद बीज व्यवसायी जगदीशपुर बाजार निवासी विनय कुमार मेहता पर गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें उसके खिलाफ गिरफ्तारी को लेकर वारंट भी निकली गई थी. उसी की गिरफ्तारी को लेकर रविवार को लगभग 12:00 बजे पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ जगदीशपुर बाजार स्थित उसके दुकान पर पहुंचे. गिरफ्तारी करने के दौरान जब विनय कुमार को पकड़ लिया गया था तो उसके परिजनों के द्वारा हंगामा खड़ा कर दिया गया. जिस वजह से आसपास के ग्रामीण एवं ग्राहक दुकानदार के समर्थन में आकर पदाधिकारी से उलझ गए. जिसमें दो पदाधिकारी, एक पुलिस जवान एवं एक महिला पुलिस भी घायल हो गयी. वहीं पुलिस पदाधिकारी रविंद्र राय एवं उपेंद्र राम को बंधक बना लिया. 

वरीय पदाधिकारी ने कहा कि घटना में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं घायल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवान का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा.

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

वारंटी को पकड़ने गई पुलिस के साथ मारपीट कर बनाया बंधक , महिला पुलिसकर्मी सहित चार पुलिसकर्मी घायल वारंटी को पकड़ने गई पुलिस के साथ मारपीट कर बनाया बंधक , महिला पुलिसकर्मी सहित चार पुलिसकर्मी घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 06, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.