मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई में दर्जनों गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में शराब बरामद

मद्य निषेध मधेपुरा द्वारा एक साथ संयुक्त छापेमारी अभियान के तहत मधेपुरा थाना क्षेत्र के जयपालपट्टी वार्ड नं 09 में छापेमारी कर 0.750 मि.ली. का 21 पीस अवैध विदेशी शराब बरामद कर बादल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. 

वहीं बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सरौनी कला वार्ड नं 06 में छापेमारी कर 02.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर सुरेन ऋषिदेव को गिरफ्तार किया गया. जीवछपुर वार्ड नं 06 में छापेमारी कर 3.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर राजकिशोर यादव को गिरफ्तार किया गया. सरौनी कला वार्ड नं 06 में छापेमारी कर 0.180 मि.ली. का 36 पीस अवैध विदेशी शराब बरामद कर मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया. बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बेलाही वार्ड नं0-08 में छापेमारी कर 01.600 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर अर्जुन मुखिया को गिरफ्तार किया गया. बभनगामा वार्ड नं0-11 में छापेमारी कर 06.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर शिबू दास को गिरफ्तार किया गया. तुलसिया वार्ड नं0-04 में  छापेमारी कर 0.750 मिली का 4 पीस 0.180 मिली का 4 पीस= 5.220 लीटर विदेशी शराब बरामद कर अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया. बभनगामा वार्ड नं0-10 में छापेमारी कर 15.000 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त कर एवं 450 लीटर जावा पास घटना स्थल पर विनिष्ट करते हुए मुकेश साह को गिरफ्तार किया गया तथा कुस्थन वार्ड नं0-01 में छापेमारी कर 0.750 मिली का 23 पीस विदेशी शराब बरामद कर सिकेन्द्र यादव को गिरफ्तार एवं प्रभास कुमार के विरूद्ध फरार अभियोग लगाया गया. बुढ़ी वार्ड नं-07 में छापेमारी कर 5.400 लीटर विदेशी शराब के साथ सागर कुमार को गिरफ्तार किया गया. 12.000 लीटर चुलाई शराब और 4.000 लीटर अवैध बियर के साथ बंटी कुमार को गिरफ्तार किया गया. चौरा वार्ड नं 18 में छापेमारी कर 4.200 लीटर अवैध कफ सिरप बरामद कर मो0 रूस्तम को गिरफ्तार किया गया तथा पररिया वार्ड नं 04 में छापेमारी कर 7.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद करते हुए भोला यादव को गिरफ्तार किया गया.

उक्त सभी पकड़े गए शराब कारोबारी को निरीक्षक मद्य निषेध संजय कुमार प्रियदर्शी, अवर निरीक्षक मद्य निषेध हैदर अली, नीतीश कुमार एवं प्रियंका कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध जवाहर कुमार, महेश कुमार सिंह तथा संतोष कुमार द्वारा अभियोग दर्ज किया गया. साथ ही मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर कुल 81 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया .

मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई में दर्जनों गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में शराब बरामद मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई में दर्जनों गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में शराब बरामद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 03, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.