खेल के शुरुआत के पैंतालिस मिनट में दोनों टीम कोई भी गोल नहीं कर पाई. मध्यांतर के बाद बक्सर ने सहरसा के ऊपर पहला गोल दागा उस के जवाब में कुछ ही देर में सहरसा ने भी एक गोल दाग कर एक-एक की बराबरी कर लिया तथा खेल का निर्धारित समय समाप्ति पर दोनों टीम बराबरी पर रही. तब निर्णायक महोदय के द्वारा टायब्रेकर के माध्यम से काफी मशक्कत के बाद छः-पांच से बक्सर की टीम को विजयी घोषित किया गया तथा बक्सर ने सीधे फाइनल में अपनी जगह बना ली. खेल काफी रोमांचक रहा. बक्सर ने मधेपुरा को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी तो वहीं सहरसा ने बंगाल के वर्धमान को पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया.
कल मैच का दूसरा नौकऑउट मैच बंगाल के मालदह बनाम पूर्णिया के बीच होना है.
No comments: