मधेपुरा सदर प्रखण्ड में आयोजित धरना को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार ने कहा कि बिहार में नगर निकाय चुनाव स्थगित होने से नीतीश कुमार बेनकाब हो गये हैं. नगर निकाय चुनाव में विधिसम्मत आरक्षण नहीं कर, आनन-फानन में चुनाव का निर्णय लिया, जिसे माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर स्थगित किया गया. सरकार के द्वारा दावा किया गया था कि निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेंगे लेकिन आज तक सरकार, न तो माननीय न्यायालय के मार्गदर्शन का पालन किये और न ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाये. स्पष्ट है कि नीतीश कुमार की मंशा चुनाव कराने की नहीं थी सिर्फ अति पिछड़े को धोखा में रखकर अपनी राजीनितिक रोटी सेकना चाहते थे.
धरना के माध्यम से हम माँग करते हैं कि निकाय चुनाव लड़ रहे लाखों प्रत्याशी और बिहार की जनता को जो चुनाव के नाम पर धोखा देने का काम किये हैं इसके लिए चुनाव लड़ रहे लाखों प्रत्याशियों का जो आर्थिक नुकसान चुनाव में हुआ है उसकी भरपाई सरकार करे. साथ ही चुनाव रुकने से बिहार के नगरों का विकास बाधित हुआ है.

No comments: