कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मुख्य वक्ता दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. इस खेल से ग्रामीण प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर उभरने का मौका मिलेगा.
.jpeg) वहीं मुख्य अतिथि स्वदेश कुमार (सामाजिक कार्यकर्त्ता) का कहना था कि एकल अभियान के द्वारा अब बच्चों को शिक्षा, संस्कार के साथ-साथ खेल जगत में भी आगे बढ़ाया जा रहा है.
वहीं मुख्य अतिथि स्वदेश कुमार (सामाजिक कार्यकर्त्ता) का कहना था कि एकल अभियान के द्वारा अब बच्चों को शिक्षा, संस्कार के साथ-साथ खेल जगत में भी आगे बढ़ाया जा रहा है.
इस मौके पर डा० बब्बन सिंह (कोशी भाग संस्कार शिक्षा सचिव), राजीव यादव (संवाद प्रभारी), अमोद कुमार (उत्तर बिहार अभियान प्रमुख), राम प्रसाद गुप्ता (उत्तर बिहार प्रशिक्षण प्रमुख), मुंशीलाल यादव (उत्तर बिहार ग्राम स्वराज योजना प्रमुख), अनिरुद्ध यादव (कोशी भाग ग्राम स्वराज प्रमुख), किसन कुमार (आरोग्य योजना प्रमुख), राम कुमार (कोशी भाग अभियान प्रमुख), जयराम, काजल, नीलू, विवेक, संगीता निधि, प्रशांत कुमार (अंचल अभियान प्रमुख), अचली दीदी और बच्चे शामिल रहे.
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
October 17, 2022
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
October 17, 2022
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: