उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के बीच जब हरेक व्यक्ति पल पल जीने के रास्ते तलाशते हैं। उम्मीद और आशा की किरण चहुंओर समाप्त हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में सकून से जीने के लिए मेला और संगीत के माध्यम से मनुष्य आनंद के साथ जीवन जीने की शुरुआत करते हैं। खुर्दा मेला में आयोजित गीत- संगीत एवं नृत्य का खुद आनंद लें और दूसरे को भी आनंद लेने दे। बुद्ध के ससर्वधर्म कुटुम्बकम के सिद्धांत पर चलकर मनुष्य को खुद बेहतर ढंग से जीना चाहिए । वहीं दूसरे को भी जीने देना चाहिए । मनुष्य को अंतरात्मा के आवाज के मुताबिक मजहब, धर्म और जाति की भावना से उपर उठकर कर्मयोगी बनकर मनुष्य की सेवा करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मेला में 4, 5 और 6 अक्टूबर को देश के नामचीन महिला और पुरुष पहलवान का संयुक्त कुश्ती दंगलआयोजित किए जाएंगे। वहीं 7 अक्टूबर को मुंबई से आ रहे इंडियन आईडल फेम व गायक मो दानिश खान और पूजा चटर्जी आदि कलाकार पूरी टीम के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। जबकि 8 अक्टूबर को सुर संग्राम विजेता मोहन राठौर, कृति राज, निशा दुबे, शिल्पी राज,अंकुश राज और भोजपुरी अभिनेत्री अनारा गुप्ता आदि अपना- अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। साथ ही कोलकाता के मशहूर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, सचिव सह संयोजक विनोद कुमार यादव, पूर्व विधायक रामचंद्र यादव, जाप के वरीय नेता सुधीर कुमार सिंह यादव, दुखमोचन यादव,अरविंद कुमार यादव, रमेश कुमार रमण, राजेंद्र कुमार राजू , मुकेश यादव, पिंटू यादव, गुड्डू यादव, राजीव कुमार बबलू ,राहुल कुमार, मो इलियास,शत्रुघन भगत,अनिरुद्ध प्रसाद यादव,सुशील कुमार यादव,विपिन कुमार साह, कृष्ण कुमार यादव,मंटू कुमार,मनोज यादव,अवधेश कुमार मुन्ना ,वीरेंद्र यादव, मुनटुुन सिंह, मुखिया प्रतिनिधि तेजनारायण यादव, सुजीत कुमार समेत हजारों लोग मौजूद थे।
(मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
No comments: