इस बावत अंचलाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि वकील राम के द्वारा बिहार सरकार पर अतिक्रमण को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके बाद हाईकोर्ट के निर्देश दिया गया. उसी का जायजा लेने जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज राजीव रंजन, डीसीएलआर ललित कुमार आए हुए थे. अतिक्रमणकारियों को अविलंब अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया गया है. अतिक्रमणकारियों के द्वारा नापी का सवाल उठाया गया. जिस पर उन्हें आश्वासन दिया गया कि अविलंब सरकारी अमीन के द्वार नापी कर बिहार सरकार के जमीन को चिन्हित कर दिया जाएगा, जिसके बाद आप लोग स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा मजबूरन आप लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए प्रशासन अपने स्तर से अतिक्रमण हटाने का काम करेगी. इस दौरान अंचलाधिकारी अभय कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी मिन्हाज अहमद सहित कई पदाधिकारी एवं प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 26, 2022
Rating:

No comments: