मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरगामा पंचायत स्टेट हाईवे 91 शनिवार पुलिस ने रात्रि गस्ती के दौरान लोडेड देशी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को मुरलीगंज थाना परिसर प्रेस वार्ता कर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि शनिवार की रात्रि पुलिस पदाधिकारी प्रेमचंद पासवान दल बल के साथ रात्रि गस्ती में जोरगामा की से लौट रहे थे। इसी क्रम में जोरगामा शिव मंदिर के समीप एक लड़का पुलिस को देख कर भागने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।
युवक के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। कट्टा को खोलने के बाद उसके अंदर एक जिंदा कारतूस भी पाया गया। युवक की पहचान कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा वार्ड नौ निवासी उदयानंद मंडल का पुत्र पवन कुमार के रूप में किया गया । बताया कि उक्त युवक के विरूद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
लोडेड देशी कट्टे के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 04, 2022
Rating:

No comments: