शहर में व्याहुत पंचायत समिति परिवार के द्वारा रविवार को बलभद्र पूजनोत्सव के अवसर पूजा अर्चना की गई। ब्याहुत कलवार समाज के आराध्य देव भगवान बलभद्र का पूजन सोमवार को स्थानीय ब्याहुत विवाह भवन में किया गया। पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान बलभद्र की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक रीति-रिवाज से पूजा अर्चना की।
एक दिवसीय बलभद्र पूजा का भव्य आयोजन ब्याहुत समाज की ओर से भगवान बलभद्र व कृष्ण की पूजा अर्चना की गई जिसमें ब्याहुत परिवार के बुजुर्ग, महिला, युवा व बच्चे काफी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए। पूजा- अर्चना के अवसर पर महाप्रसाद का भी प्रबंध ब्याहुत समाज की ओर से किया गया। सैकड़ों लोगों ने महाप्रसाद को ग्रहण किया। वहीं पूजा अर्चना में महिलाओं ने भी बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया।
पूजा पर सुजीत कुमार शास्त्री एवं उनकी पत्नी पूनम देवी ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना की ।
मौके पर बलभद्र पूजा समिति के अध्यक्ष श्री शिव शंकर भगत, उपाध्यक्ष डाक्टर शिवावतार भगत, संजय भगत एवम सुजीत कुमार शास्त्री, सचिव प्रेम कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक भगत सह सचिव दिलीप भगत, प्रकाश भगत गुड्डू , डाक्टर दीनानाथ भगत, राजेंद्र भगत सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए.
.jpg)
No comments: