मौके पर मौजूद कुमारी विनीता भारती ने कहा कि आज फिर हमने कार्यपालक महोदय से मिलकर एक माँग पत्र सौंपा है, जिसमें मुख्य रूप से वार्ड नं 02 व 03 के बीच सेंटर पर एक रोड है जिसमें 12 महीनों गंदा पानी जमा रहता है, जिसका टेंडर महीनों पूर्व हो चुका है मगर संवेदक अभी तक काम चालू नहीं किया है और हमारे वार्ड के मलिन बस्ती में सोख्ता का भी टेंडर हो चुका है मगर उसका भी काम अभी तक चालू नहीं हुआ है. इन दोनों काम को अविलंब संवेदक को कहकर चालू करवाया जाय.
समूचे नगर परिषद में नाला का ढक्कन खुला हुआ है. रोज-रोज लोग नाले में गिरकर चोटिल हो रहे हैं उसे भी अविलंब ठीक करवाया जाए. समूचे नगर परिषद में कचरा व गंदे पानी का अंबार लगा हुआ है, आखिर क्यों ? जब कुछ दिनों पूर्व ही लाखों रूपये नगर परिषद ने खर्च किया है. आवास की राशि जिओ टैग होने के बावजूद भी लंबित है, उसे अविलंब भुगतान करवाया जाए.
वैपर लाइट, सी.सी.टी.वी., डस्टबिन, कचरा उठाव सहित अनेकों योजना में काफी लूट हुई है. उस पर जाँच बैठाकर अविलंब कार्रवाई किया जाय. उन्होंने कहा कि आप अपने स्तर से हमारी माँगो पर अविलंब कार्रवाई करने की कृपा करें. अन्यथा हम आम नागरिक व नगर के कल्याण व विकास के लिए एकजुट होकर बहुत जल्द नगर विकास मंत्री बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तक जाएंगे. साथ ही मधेपुरा से चलकर पटना तक आंदोलन को बाध्य होंगे.
मौके पर सिंटू यादव, शशि कुमार, प्रिंस कुमार, ओम यदुवंशी, अनुज यादव, विक्की कुमार, अखिलेश कुमार, विनोद यादव, मनोज यादव, प्रमोद यादव आदि मौजूद थे.
No comments: