वहीं पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि यह समाज के लिए गलत और निंदनीय है, प्रधानाध्यपक को धमकी देना कहीं से भी उचित नहीं है. ऐसे युवक पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आगे से ऐसा घटना न हो.
इस मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रमेश चंद्र रमण ने बताया कि ग्रामीणों ने आपसी समझौता कर युवक को सुधरने का मौका देने की बात कही है. यदि युवक नहीं सुधरता है तो आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ज्ञात हो कि बीते दिनों महुआ के राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविशंकर भारती को स्थानीय युवक अनुज कुमार, नीतीश कुमार और सिंटू कुमार कार्यलय में प्रवेश कर रंगदारी मांगने तथा जान से मारने की धमकी दिया था. एच.एम. ने बताया कि युवक अनुज कुमार कहने लगा कि मैं बार-बार आपको स्थानांतरण प्रमाण पत्र का मांग करता हूं, जिससे कि डिंपल यादव का बेल हो जाएगा तो आप मुझे क्यों नहीं देते हैं. आज हमको डिंपल यादव भेजा है कि आप मुझे बेल कराने के लिए रुपया दीजिए, नहीं तो जान से जाने के लिए तैयार रहिये.

No comments: