बिहार राज अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने आज समाहरणालय के सामने किया. प्रदर्शन में उनकी मुख्य मांगे थी कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने, दैनिक व मौसमी कर्मियों व अनुबंध मानदेय सेवा नियमित करने सहित राज कर्मियों व शिक्षकों की 11 सूत्री मांगों की पूर्ति के साथ नई पेंशन नीति NPS को समाप्त कर पुरानी पेंशन नीति को OPS लागू किया जाए. मांग थी कि 50 वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवा समीक्षा के नाम पर सेवा निर्मित का आदेश वापस लिया जाए. कोविड-19 महामारी के नाम पर जनवरी 2020 से जून 2021 तक के महंगाई भत्ता की वृद्धि के बकाया अंतर राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाए, 25% से अधिक महंगाई भत्ता स्वीकृत किए जाने के फलस्वरुप केंद्रीय कर्मियों के अनुरूप राज्य कर्मियों के शिक्षकों को भी मकान किराया भत्ता दर संशोधित कर भुगतान किया जाए.

No comments: